शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

Budget 2025 LIVE: See Tax Slab Here 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में मिडिल क्लास के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

Finance Minister Nirmala Sitharaman Union Budget 2025: देश का बजट आज यानी 1 फरवरी, 2025 को पेश हो रहा है. इसमें कुछ खास ऐलान की उम्मीद की जा रही है. आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है. इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान कर सकती है. इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बजट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट यहां पढें...

12:13 PM (4 मिनट पहले)
12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं
Tax Slab:
Zero to Rs 4,00,000— No Tax
Rs 4,00,000 to Rs 8,00,000---5%
Rs 8,00,0001 to Rs 12,00,000---10%
Rs 12,00,001 to 16 lakh rupees---15%
Rs 16,00,001 to 20 lakh rupees---20%
Rs 20,00,001 to 24 lakh rupees-- 25%
Above 24 lakh---30%

वित्त मंत्री ने इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है. अब 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. 

गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री
Posted by :- Satyam Baghel
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी
12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. 

वित्त मंत्री ने कहा- न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे.

कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है.

इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया है.

अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस रहेगा.

किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी. 

बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा.

छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे.

MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा.

स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी. 


 
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

लोकप्रिय पोस्ट

Popular

Recent

Privacy Policy

Terms & Conditions

Comments

यह ब्लॉग खोजें

@2025 Daily News Vala. Blogger द्वारा संचालित.