Premanand Maharaj Padyatra Timing) संत प्रेमानंद अब रात में पदयात्रा करते हुए भक्तों को दर्शन नहीं देंगे। कुछ लोगों द्वारा पदयात्रा के विरोध के बाद संत प्रेमानंद ने यह निर्णय लिया है।
#premanand ji maharaj #Premananad ji maharaj #premanandji maharaj
संत प्रेमानंद के आश्रम श्रीराधा केलिकुंज से जारी सूचना के अनुसार, संत प्रेमानंद हर दिन रात दो बजे श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से रमणरेती स्थित श्री राधा केलिकुंज आश्रम पदयात्रा करते हुए निकलते थे तो हजारों श्रद्धालु संत प्रेमानंद के दर्शन को रास्ते में खड़े होकर इंतजार करते और भजन संकीर्तन करते थे।
संत प्रेमानंद के स्वास्थ और श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए अब ये पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है। विदित हो, रात के समय पदयात्रा के शोरगुल पर रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनियों के लोगों ने पिछले दिनों इसका विरोध किया था। इसके परिणाम स्वरूप आश्रम को ये निर्णय लेना पड़ा।