विपक्ष के सुझाए गए संशोधनों के समर्थन में 10 वोट पड़े और इसके विरोध में 16 वोट पड़े और वो मंजूर नहीं किया गया.
जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 44 संशोधनों पर चर्चा की गई. 6 महीने तक विस्तृत चर्चा के बाद, हमने सभी सदस्यों से संशोधन मांगे. यह अंतिम बैठक थी इसलिए, बहुमत के आधार पर समिति द्वारा 14 संशोधनों को स्वीकार किया गया. विपक्ष ने भी संशोधन सुझाए थे.