राष्ट्रपति सुबिअंतो गणतंत्र दिवस समारोह में भारत के मुख्य अतिथि थे. रविवार को वो कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ शरीक भी हुए और उन्होंने परेड में शामिल इंडोनेशिया सेना के दल की सलामी भी ली.
हालांकि इन सबके अलावा उनके बयान की भी ख़ासी चर्चाएं हो रही हैं.
शनिवार को जहाँ दिन में उन्होंने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की राजघाट स्थित समाधि पर जाकर हाथ उठाकर दुआएं मांगीं.
उन्होने क्या कहा?
राष्ट्रपति भवन में शनिवार की शाम इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया था. इस दौरान खाने की टेबल पर देश के शीर्ष राजनेताओं समेत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी बैठे थे.
तभी खाने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोओ सुबिअंतो ने खड़े होकर अपने 'भारतीय डीएनए' की बात की.
राष्ट्रपति भवन ने रविवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के सम्मान में दिए गए भोज का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया है, जिसमें सुबिअंतो अपनी बात कह रहे हैं.
उन्होंने कहा, "मैं बताना चाहूंगा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप-राष्ट्रपति जी... कुछ हफ़्ते पहले मैंने जेनेटिक सिक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया था और उन्होंने मुझे बताया था कि मेरा भारतीय डीएनए है. हर कोई जानता है कि मैं जब भी भारतीय संगीत सुनता हूं तो मैं थिरकना शुरू कर देता हूं. यह ज़रूर उसी वजह से होगा."